गुवा । पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर नोवामुंडी में आज सोमवार को श्रावण महोत्सव मनाया गया। इस महोत्सव के उपलक्ष्य में हरे परिधान की प्रतियोगिता में बहनों ने हरे रंग की साड़ी धारण कर हरियाली को दर्शाते हुए फूल पत्तों से श्रृंगार किया और रेम्प वॉक करते हुए प्रकृति के बारे में अपना विचार रखा। जिसमें सभी बहनों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। इस प्रतियोगिता में कक्षा अष्टम से कक्षा दशम तक की बहनों ने प्रतिभागिता मैं भाग ली।
सभी प्रतिभागियों ने सुंदर प्रदर्शन किया। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान दीपिका पांडे, द्वितीय स्थान लिप्सा केराई, तृतीय स्थान सुमन सुलंकी को प्राप्त हुआ। गुरु मां ने अपने विचार रखते हुए कहा कि इन प्रतियोगिताओं से बहनों का कौशल विकास होता है और जीवन में आगे बढ़ने की प्रेरणा मिलती है।
साथ ही उन्होंने कहा कि हमें प्रकृति का संरक्षण करना चाहिए और हमें अपनी भावी पीढ़ी को इन प्रतियोगिताओं के माध्यम से प्रकृति संरक्षण का ज्ञान देना चाहिए। बालिका शिक्षा प्रमुख रेनू सरदार दीदीजी एवं सह प्रमुख प्रीति कुमारी दीदी जी तथा अंजली बोस दीदीजी, दमयंती पाडेया दीदीजी के द्वारा प्रतियोगिता को सफल बनाया गया।
No comments:
Post a Comment