गुवा । नक्सल प्रभावित सारंडा जंगल के रोवाम स्थित सीआरपीएफ की सी-197 बटालियन कैम्प में तैनात एकमात्र महिला कंपनी कमांडर सह सहायक कमांडेंट नुपुर चक्रवर्ती ने कैम्प में गुरुवार को अपने साथी अधिकारी व जवान भाइयों को राखी बांधी। उन्होंनेे भाई-बहन का अटूट विश्वास व पवित्र प्रेम का पर्व रक्षा बंधन हर्षोउल्लास के साथ मनाया। इस दौरान जवानों ने भी नुपुर चक्रवर्ती की कलाई पर राखी बांधी।
सभी ने एक-दूसरे के अलावे आम जनता की रक्षा करने का संकल्प लिया। नुपुर चक्रवर्ती ने सुबह पूजा-अर्चना कर पूजा की थाली में दीप जलाकर एक-एक कर सभी जवानों की आरती उतार उनकी कलाई पर राखी बांधी एवं मिठाई खिलाई। जवान भाइयों ने भी अपनी प्यारी बहन को यथासंभव उपहार दिया। कैम्प के सभी जवानों में रक्षा बंधन को लेकर भारी उत्साह का माहौल था।
No comments:
Post a Comment