गुवा । सेल के बोकारो इस्पात संयंत्र प्रबंधन ने अपने खदानों व प्लांट के 7 अधिकारियों का तबादला किया है। इसके तहत गणेश सिंह को किरीबुरू खनन का उप महाप्रबंधन बनाया गया है। राजेश कुमार उप महाप्रबंधक सतर्कता को उप प्रबंधक एचआरडी बनाया गया है जबकि सुस्मिता कुमारी को सीसी-एनडब्ल्यू एसआर एमजीआर बनाया गया है। एमजीआर सतर्कता के प्रेरणा कुमारी को परियोजना का एमजीआर बनाया गया है।
सी एंड आईटी के नवनीत कुमार को सतर्कता का उप महाप्रबंधक बनाया गया है। वहीं सुमित कुमार सहायक महाप्रबंधक खनन को सहायक महाप्रबंधक सतर्कता तथा चंद्र कमल सिंह एमजीआर (एसएमएस-II एवं सीसीएम) को एमजीआर सतर्कता बनाया गया है। इस संबंध में बीएसपी प्रबंधन के कार्मिक एवं प्रशासनिक विभाग द्वारा जारी किया गया है।
No comments:
Post a Comment