गुवा । सेल की किरीबुरु-मेघाहातुबुरु जेनरल अस्पताल में नया इन्फ्लूएंट ट्रिटमेंट प्लांट (ईटीपी) स्थापित किया गया। इस ईटीपी प्लांट का विधिवत उद्घाटन किरीबुरु के सीजीएम कमलेश राय ने किया। उद्घाटन के बाद प्लांट को चालू कर दिया गया। उल्लेखनीय है कि अस्पताल में ईटीपी मशीन नहीं होने की वजह से अस्पताल को जरूरी सीटीओ प्रमाण पत्र नहीं मिला था।
बिना सीटीओ प्रमाण पत्र के किसी भी बडे़ अस्पताल को संचालित नहीं किया जा सकता है। सीटीओ नहीं होने की वजह से झारखंड प्रदूषण नियंत्रण परिषद ने सेल अस्पताल प्रबंधन पर सात लाख रुपये का जुर्माना लगाया था और 31 जुलाई 2023 तक सीटीओ लगाने का निर्देश दिया था। अस्पताल प्रबंधन ने निर्धारित समय पर यह प्लांट लगाकर ऑपरेशन प्रारम्भ कर दिया है।
इसके साथ ही सीटीओ हासिल करने के लिये प्रदूषण नियंत्रण परिषद के पास आवेदन दे दिया है। उद्घाटन कार्यक्रम में सेल अस्पताल के सीएमओ डॉ. मुन्ना कुमार, डॉ नंदी जेराई, डॉ. पीआर सिंह, डॉ. मनोज कुमार, महाप्रबंधक डीबी जयकर, सहायक महाप्रबंधक उदय भान सिंह राठौर, प्रवीण कुमार, रीषभ सिंह, पीके पंडा, अक्षय कुमार उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment