गुवा । रविवार को झामुमो जिला समिति की एक आवश्यक बैठक आदिवासी क्लब नोवामुंडी में जिला अध्यक्ष सह विधायक सुखराम उरांव की अध्यक्षता में संपन्न हुआ। बैठक मे आगामी गुवा शहीद की तैयारी और उक्त कार्यक्रम में झामुमो केंद्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सह झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के आगमन को लेकर गुवा शहीद दिवस को ऐतिहासिक और सफल बनाने को लेकर विचार विमर्श किया गया।
बैठक में जिला सचिव सोनाराम देवगम,जिला उपाध्यक्ष इक़बाल अहमद,जिला उपाध्यक्ष राहुल आदित्य,जिला परिषद अध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी सुरेन, दीपक प्रधान,दिनेश महतो,प्रेम गुप्ता,इज़हार राही,अभिषेक सिंकू,बामिया माझी,संदेश सरदार,चूमनलाल लागुरी,मनोज लागुरी,सारिक राजा सहित झामुमो के काफी संख्या मे पदाधिकारी एवं कार्यकर्तागण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment