रामगढ़। डीएमएफटी के तहत चल रहे विकास कार्यों व नई योजनाओं के चयन को लेकर बुधवार को उपायुक्त, रामगढ़ चंदन कुमार की अध्यक्षता में उनके कार्यालय कक्ष में बैठक का आयोजन किया गया। डीएमएफटी के तहत पूर्व से संचालित योजनाओं की विभागवार समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने योजनाओं के क्रियान्वयन के दौरान गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने, किसी भी हालत में कोई डुप्लीकेसी ना होने देना सुनिश्चित करने का निर्देश दिया, वहीं उन्होंने योजनाबद्ध तरीके से कार्य करते हुए ससमय योजनाओं को पूर्ण करने का निर्देश अधिकारियों को दिया।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने अधिकारियों को योजनाओं व विकास कार्यों से संबंधित टेंडर प्रकाशित करने के दौरान निर्धारित दिशा निर्देशों व नियमों का शत-प्रतिशत अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया। उपायुक्त चंदन कुमार द्वारा दिए गए निर्देश के आलोक में बैठक के दौरान डीएमएफटी टीम के द्वारा वित्तीय वर्ष 2023-24 के लिए सांसद, विधायक, अन्य जनप्रतिनिधियों, विभागों, अधिकारियों आदि द्वारा नई योजनाओं व विकास कार्यों के मद्देनजर भेजे गए प्रस्ताव को उपायुक्त के समक्ष रखा गया।
इस दौरान डीएमएफटी टीम के द्वारा पेयजल एवं जलापूर्ति क्षेत्र में 2 योजनाओं, शिक्षा क्षेत्र में 24 योजनाओं, पर्यावरण संरक्षण क्षेत्र में 13 योजनाओं, स्वास्थ्य क्षेत्र में 8 योजनाओं, इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में 68 योजनाओं, कौशल विकास क्षेत्र में 25 योजनाओं एवं महिला व बाल विकास क्षेत्र में 10 योजनाओं, कुल 150 योजनाओं के प्रस्ताव के संबंध में उपायुक्त को जानकारी दी गई वही डीएमएफटी टीम के द्वारा बताया गया कि उपरोक्त 150 योजनाओं में 63 योजनाओं की अनुमानित राशि लगभग 90 करोड़ रुपए है।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने उप विकास आयुक्त एवं अन्य अधिकारियों के साथ उपरोक्त योजनाओं में से प्राथमिकता के आधार पर योजनाओं को चयनित करने, योजनाओं को संबंधित लाइन एजेंसी के साथ टैग करने सहित अन्य महत्वपूर्ण विषयों के संबंध में चर्चा के क्रम में आवश्यक निर्देश दिए।
बैठक के दौरान उपायुक्त ने कहां की सरकार द्वारा जो भी योजनाएं चलाई जा रही है अथवा विकास कार्य किए जा रहे हैं उनकी पूरी जानकारी लोगों तक पहुंचे इसके लिए योजना बनाने की जरूरत है. इस संबंध में उपायुक्त ने रामगढ़ जिले के लिए ऑनलाइन ऐसेट रजिस्टर निर्मित करने व ऑनलाइन ऐसेट रजिस्टर के माध्यम से योजनाओं की जियो टैगिंग सहित आवश्यक जानकारियां संधारित करने के संबंध में अधिकारियों व डीएमएफटी टीम के सदस्यों के साथ चर्चा के क्रम में महत्वपूर्ण निर्देश दिए। गौरतलब हो कि ऑनलाइन ऐसेट रजिस्टर के माध्यम से कोई भी व्यक्ति जिले में संचालित योजनाओं उनकी वर्तमान स्थिति सहित कई अन्य महत्वपूर्ण जानकारियां रियल टाइम देख सकेंगे।
No comments:
Post a Comment