खेलकूद से यूवा अपना उज्ज्वल भविष्य बना सकते हैं : सुखराम हेंब्रम
चांडिल। नीमडीह प्रखंड मुख्यालय रघुनाथपुर ब्लॉक मैदान में रघुनाथपुर प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठ नेता सुखराम हेंब्रम के हाथों द्वारा विजेता दल यंग स्टार इलेवन रघुनाथपुर को प्रथम पुरस्कार नगद रुपए व कप दिया गया। मुख्य अतिथि सुखराम हेंब्रम ने विजेता दल के सभी खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर हौसला अफजाई की।
इस अवसर पर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करते हुए मुख्य अतिथि ने कहा कि ईचागढ़ विधान सभा क्षेत्र में खेलकूद प्रतिभाओं की कमी नहीं है। खेलकूद से यूवा वर्ग अपना उज्ज्वल भविष्य बना सकते हैं। राज्य के यूवा मुख्यमंत्री विकास पुरुष हेमंत सोरेन ने खिलाड़ियों को अवसर देने के लिए कई योजनाएं शुरु किया है। खिलाड़ी व युवाओं को खेलकूद, शिक्षा आदि क्षेत्रों में आगे बढ़ने के लिए वे सदैव सहयोग करने के लिए तत्पर है।
उन्होंने कहा कि प्राचीन समय से ही खेलो को जीवन जीने का आधार माना गया है इससे हमारे शरीर का विकास तो होता ही है, साथ ही यह हमारे जीवन को भी सफल बनाता है। उन्होंने कहा कि खेल को भारतीय संस्कृति एवं एकता का प्रतीक भी कहा जाता है, इसमें कोई भी जाति भाषा तथा धर्म का विरोध नही किया जाता, कोई भी किसी भी धर्म का व्यक्ति इसे खेल सकता है।
इस प्रकार खेल हमारे मार्ग की प्रगति को सुनिश्चित कर एक सफल जीवन बनाने मे सहायक है। इस अवसर पर झामुमो नेता कृष्णदास महतो, सुबोध महतो, मितेन माहली, दीपु प्रमाणिक, बलराम महतो, निरंजन कुमार, प्रभात प्रमाणिक, राकेश धवन, मंगल सिंह, लक्ष्मण महतो, कबीर प्रमाणिक, सुरेश योगी, आलोक कुमार, महेश्वर कुमार आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment