गुवा । रविवार को नोवामुंडी बाजार में सुखचैन ग्रुप के द्वारा डाक कांवरिया के लिए सेवा शिविर लगाया। इस दौरान इस सेवा शिविर में डाक कांवरिया एवं जलाभिषेक करने वाले कांवरियों के बीच पूरी, सब्जी, खीर, नींबू पानी, गर्म पानी, चाय, कॉफी का वितरण किया गया।
ज्ञात हो कि आज रविवार को चाईबासा, हाकुयाम से जल उठाकर पैदल कांवरियों का जत्था नोवामुंडी स्थित मुर्गा महादेव में सोमवार को जलाभिषेक करेंगे। कांवरियों का जत्था के भीड़ को देखते हुए नोवामुंडी प्रशासन भी जगह-जगह तैनात कर दिए किए हैं, ताकि कांवरियों को जाता को पैदल चलने में कोई परेशानी ना हो। इस दौरान सेवा शिविर कमेटी की ओर से सच्चिदानंद, सुरेश, संजय, विजय, मानदेव, राजा, लालु, आनंद, बबलू, रमेश सहित सुखचैन ग्रुप के लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment