पटमदा। कमलपुर थाना क्षेत्र के कटीन चौक में चौरास्ता पर बने बेदी का रंग पूरी तरह से बेरंग हो गया था। कमलपुर थाना प्रभारी धीरंजन कुमार की नजर पड़ते ही। उन्होंने तुरंत एक पेंटर को बुलवाकर बेदी का रंग रोगन करवाया।जिसको देखकर आसपास के ग्रामीणों से तिरंगे के रंग में रंगे बेदी को हाथ बंटाकर एक घंटे में पूर्ण करवाया।
आम जनता के द्वारा गोलचक्कर पर प्रतिवर्ष झंडोत्तोलन भी किया जाता है। थाना प्रभारी द्वारा किए गए कार्य की कई लोगों ने सराहना की। इस दौरान ग्राम प्रधान संदीप मिश्रा, मृत्युंजय महतो, विश्वनाथ माझी सहित कई लोग उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment