गुवा । किरीबुरू-बड़ाजामदा मुख्य मार्ग पर ओम शांति मंदिर स्थल के नीचे मोड़ पर मंगलवार की शाम एक ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गई। मिली जानकारी के अनुसार उक्त ट्रक मोड़ से आगे सीधी चढ़ाई पर चढ़ रहा था। इसी दौरान ट्रक का ब्रेक फेल हो गया, जिस कारण ट्रक पीछे की तरफ लुढ़कने लगा। किसी बड़ी दुर्घटना की संभावना को भांपते हुए ट्रक के चालक ने स्टेयरिंग को दाहिनी तरफ मोड़ दिया। जिससे ट्रक गहरी खाई में जाने के बजाए मामूली रूप से दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इधर, सड़क पर ट्रक का आगे का हिस्सा रहने के कारण मोड़ पर दुर्घटना होने की संभावना बनी हुई है।
No comments:
Post a Comment