गुवा । किरीबुरू के सेलकर्मी चन्द्र मोहन पूर्ति ( लगभग 55 वर्ष) एवं महिला चांदनी चाम्पिया पति लकी राम चाम्पिया सड़क दुर्घटना में गंभीर रुप से घायल हो गए। दोनों घायलों को तत्काल सेल अस्पताल किरीबुरु लाया गया। अस्पताल के सीएमओ डॉ एम कुमार के नेतृत्व में डॉक्टरों व स्टाफ की पूरी टीम गंभीर रुप से घायल चन्द्रमोहन का इलाज किया।
उसकी स्थिति काफी गंभीर होने की वजह से उसे भुवनेश्वर रेफर कर दिया गया। यह दुर्घटना बुधवार की दोपहर लगभग 2 बजे बैंक मोड़ से हिल्टॉप जाने वाली मोड़ के पास घटी है। चन्द्रमोहन किरीबुरु खदान से ड्यूटी खत्म कर घर लौट रहा था। घटना के बाबत घायल महिला चांदनी चाम्पिया ने बताया कि वह अपने पति व बेटी के साथ मोटरसाइकिल से जा रहे थे। तभी मोटरसाइकिल खराब हो गया। घटनास्थल पर सड़क किनारे मोटरसाइकिल को मेरे पति खड़ा कर उसका प्लग साफ कर रहे थे।
बगल में मैं अपनी बेटी के साथ खड़ी थी। इसी दौरान हिल्टॉप की तरफ से तेज रफ्तार में आकर चन्द्रमोहन ने मोटरसाइकिल से धक्का मार दिया। इस दुर्घटना में चंद्रमोहन भी दूसरी तरफ सड़क किनारे गिर गया। मोटरसाइकिल के धक्के से मैं भी गिर गई। मेरे पंजरा में चोट लगी है। सीएमओ डॉ एम कुमार ने बताया कि चन्द्रमोहन पूर्ति के सिर में गंभीर चोट है। चोट के कारण नाक, कान, मुंह आदि से काफी रक्तस्राव हुआ है। स्थिति अत्यंत गंभीर है, कुछ कहा नहीं जा सकता है। उसे भुवनेश्वर रेफर कर दिया गया है। महिला खतरे से बाहर है।
No comments:
Post a Comment