जमशेदपुर। विश्व हृदय दिवस के अवसर पर रोट्रेक्ट क्लब ऑफ डी बी एम एस कॉलेज (प्रायोजित रोटरी क्लब ऑफ फेमिना जमशेदपुर ) के द्वारा डी बी एम एस कदमा हाई स्कूल में अभिभावकों एवं शिक्षकों के लिए स्वास्थ्य जाँच शिविर लगाया गया। कॉलेज के अध्यक्ष बी. चंद्रशेखर एवं सचिव श्रीमती श्रीप्रिया धर्मराजन ने पुष्प गुच्छ देकर डॉ राजलक्ष्मी एवं उनके सहयोगियों का स्वागत किया। सचिव श्रीमती श्रीप्रिया धर्मराजन ने अपने संबोधन में कहा कि हृदय रोगों की गंभीरता का रोगी को तब तक पता नही चलता जब तक वह इससे पीड़ित न हो जाए। प्रतिवर्ष लोगो को जागरूक करने के लिए 29 सिंतबर को हृदय दिवस मनाया जाता है। डॉ राजलक्ष्मी एवं उनके सहयोगियों द्वारा अभिभावकों और शिक्षकों का मधुमेह, रक्तचाप, वज़न एवं अन्य की जांच की गई।जांचकर्ताओं ने परिणाम के आधार पर आवश्यक सलाह दिए।116 लोंगो ने इस शिविर का लाभ उठाया।

रोट्रेक्ट क्लब की मॉडरेटर अंजलि गणेसन ने बताया कि इस वर्ष हृदय दिवस की थीम है " हृदय का उपयोग करे, हृदय को जाने " । यह लोगो को हृदय का ख्याल रखने को बताता है।इस अवसर पर क्लब के सदस्य कुमारी काजल,निकिता चावला, भाग्यवती, अंजली सिंह,रेणु , शैलजा, एस. देवी,प्याली, सीता , अरसू एवं दीक्षा ने अपना सहयोग देकर कार्यक्रम को सफल बनाया। कॉलेज के कर्मचारी सुदीप प्रामाणिक, ललित किशोर, बिरेन्द्र पाण्डेय, जूलियन अन्थोनी एवं अभिजीत डे की भूमिका कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम रही।
डी बी एम एस बोर्ड ऑफ ट्रस्टी की सहअध्यक्षा श्रीमती ललिता चंद्रशेखर का क्लब को हमेशा सहयोग और मार्गदर्शन मिलता रहता है।
No comments:
Post a Comment