Upgrade Jharkhand News. गितीलता गांव समुदायिक भवन में झारखंड बरई समिति द्वारा मुफ्त खून जांच और एनीमिया नियंत्रण के लिए दवा वितरण किया गया एवं मरीजों ने डॉक्टर से नि:शुल्क परामर्श लिया। शिविर में आए कई मरीज ने कहा कि आर्थिक तंगी के कारण हम लोग समय पर इलाज नहीं कर पाते हैं अत: इस प्रकार के शिविर से हम लोगों को समय पर इलाज मिल जाता है।
संस्था के सदस्यों प्रदीप सुर ने कहा की जरूरतमंदों के लिए सेवा देना हमारी जिम्मेदारी है और हम इसे पूरी निष्ठा से निभाने के लिए प्रतिबद्ध है। प्रशांत दास ने कहा समाज में हर जरूरतमंद लोगों तक सहायता पहुंचने के लिए हर संभव प्रयास करेंगे। इस सिविर में संस्था की ओर से प्रदीप सुर, प्रशांत दास, पली डे, दीपान्निता पाल, शोभिक दे, सुजाता भौमिक आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment