गुवा । लक्ष्मी मार्शल आर्ट कराटे की परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को शुक्रवार देर शाम को सेल के गुवा क्लब में सर्टिफिकेट बेल्ट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। लक्ष्मी मार्शल आर्ट कराटे की परीक्षा आगामी 2 सितंबर को कराटे की ट्रेनिंग ले रहे विद्यार्थियों की परीक्षा ली गई थी। साथ ही सभी कराटे विद्यार्थियों को एडवांस तकनीकी की ज्ञान भी देने आए 9 डन ब्लैक बेल्ट सनशाइन प्रेम दुबे, थर्ड ब्लैक बेल्ट डन के योगेश्वर जी बच्चों को तकनीकी की ज्ञान दी गई।
ज्ञात हो कि लक्ष्मी मार्शल आर्ट अकेडमी जो गुवा क्लब में महिला समिति द्वारा संचालित की जा रही है। परीक्षा में उम्दा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में व्हाइट बेल्ट में प्रथम अर्णव गुप्ता, द्वितीय रिद्धिमा बोस, तृतीय आयुष कुमार सिंह ने प्राप्त किया।ऑरेंज बेल्ट में प्रथम काजल गुप्ता, द्वितीय श्रेया घोष, तृतीय आराध्या राउत ने प्राप्त किया। येलो बेल्ट विद्यार्थी जो ग्रीन बेल्ट के लिए उत्तीर्ण हुए उनमें सी ग्रुप में प्रथम वैभव तेजस कुमार,द्वितीय ऋतिशिका पांडा,तृतीय कृष्ण लोहार एवं रीति पाणिग्राही को मिला।
येलो बेल्ट में बी ग्रुप में जो ग्रीन बेल्ट के लिए उत्तीर्ण हुए प्रथम आयुषी कुमारी,द्वितीय दृष्टि कुमारी,तृतीय रीति रंजन एवं एमडी अयान को मिला। येलो बेल्ट ए ग्रुप में जिन बच्चों ने ग्रीन बेल्ट के लिए आगे बढ़े उसमें प्रथम अंश गुहा, द्वितीय आदर्श कुमार, तृतीय शुभ सिंह एवं अन्वेष कांजीलाल को मिला। इन सभी उत्तीर्ण हुए विद्यार्थियों को मुख्य अतिथि महिला समिति के अध्यक्ष स्मिता भास्कर के हाथों सर्टिफिकेट बेल्ट और ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
इस मौके पर लक्ष्मी मार्शल आर्ट कराटे की ट्रेनर लक्ष्मी प्रसाद, महिला समिति अध्यक्ष स्मिता भास्कर, जयश्री नन्दकोलियर, शालू कुमार, सीमा शरण, सुजाता बनर्जी, गीता दास, दीपा राय चौधरी सहित करने की ट्रेनिंग ले रहे हैं विद्यार्थियों के अभिभावकगण मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment