मूर्ति निर्माण में प्रियंका घोष और कलश निर्माण में आराध्या ठाकुर अव्वल
गुवा । पद्मावती जैन सरस्वती शिशु मंदिर नोवामुण्डी में कक्षा पंचम से दशम तक के भाई बहनों ने जन्माष्टमी से पूर्व बाल गोपाल की मूर्ति, मटका व झूला बनाने की प्रतियोगिता रखी गई। जिसमें सभी भाई बहन ने भाग लेकर दिखाई अपनी कला। सभी भाई बहन ने एक से बढ़कर एक बाल गोपाल की मूर्ति, मटका और झूला बनाया।
स्थानीय विद्यालय प्रधानाचार्या गुरु मां सीमा पालित ने सभी प्रतिभागी बच्चों को साधुवाद दिया। कृष्ण मूर्ति प्रतियोगिता में विजेता प्रियंका घोष, उप विजेता सृष्टि ठाकुर हुए। कलश बनाने की प्रतियोगिता में विजेता आराध्या ठाकुर,उप विजेता आयुश यादव हुए। कृष्ण झूला बनाने की प्रतियोगिता में विजेता मनीषा पोद्दार, प्रीति बोबोंगा, जाशबीन लागुरी और उप विजेता सम्प्रीति पालित,मालती लागुरी हुए। गुरु मां ने सभी विजेता और उपविजेता को साधुवाद दिया।
No comments:
Post a Comment