गुवा । क्षेत्र में बेरोजगारी की समस्या को लेकर जनता मजदूर संघ ने आज रविवार को नोवामुंडी के पदा पहाड़ के पूर्ति साई गांव में एक जनसभा का आयोजन किया गया। इस जनसभा में नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत 18 पंचायत के भिन्न-भिन्न गांव से सैकड़ो लोग शामिल हुए। जिला पश्चिमी सिंहभूम जनता मजदूर संघ के जिला सचिव कामरेड नितेश करुवा ने कहा कि क्षेत्र में बेरोजगारी की काफी समस्या बढ़ गई है।
यहां के प्रभावित गांवों के ग्रामीण व बेरोजगारों ने अपने-अपने क्षेत्र की तमाम बंद पड़ी खदानों को खुलवाने से पूर्व लोक सुनवाई, ग्राम सभा, प्रदूषण नियंत्रण, पार्षद से संबंधित ग्राम सभा आदि तमाम जटिल कार्रवाई में अपना पूरा समर्थन देकर खदान खुलवाने का कार्य इस उद्देश्य से साथ करना है कि इसके खुलने से यहां के लोगों को नौकरी व रोजगार मिलेगा, लेकिन नौकरी देने की बात होती है तो खदान प्रबंधन दूसरे राज्यों से बुलाकर बाहरी मजदूरों को काम दे रही है।
खदान प्रबंधन द्वारा यहां के भोले भाले गांव के ग्रामीणों के साथ भारी विश्वास घात कर रही है। जनता मजदूर संघ जिला सहसचिव मनीष करुवा द्वारा भिन्न-भिन्न गांव से जनसंपर्क कर जन समस्या से अवगत होकर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा है , ताकि हम अपना हक अधिकार के लिए अपनी आवाज बुलंद कर सके और बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान के दायरे में हम अपनी पहचान ,अधिकार,स्थानीय प्राथमिकता, रोजगार, अच्छी चिकित्सा, शुद्ध जल, मूलभूत सुविधाएं पा सके। यह संघर्ष यह लड़ाई तब तक जारी रहेगा जब तक यहां के स्थानीय बेरोजगार ग्रामीणों के साथ न्याय नहीं मिलता है। मौके पर दिलीप बोबोंगा,चंद्रमोहन केराई,जुरीया बोबोंगा, विपिन तिरिया, सनातन मुंडेया, संतोष लागुरी, कृष्णा बोबोंगा,सुंदर बोबोंगा, दिलीप अंगारिया सहित सैकड़ों की संख्या में महिलाएं एवं पुरुष मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment