गुवा । नोवामुंडी प्रखंड अंतर्गत कोटगढ़ के पास एक मोटरसाइकिल चालक दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल चालक अपने साथ एक छोटी बच्ची को बैठाकर नवा मंडी से कोटगढ़ अपने घर लौट रहा था। अचानक उसके बाइक का चैन खुल गया जिसकी वजह से वह मोटरसाइकिल से गिर पड़ा। वहां के कुछ स्थानीय लोगों ने देखा कि एक युवक तथा एक बच्ची वहीं पर गिरा पड़ा है।
लोगों ने तुरंत ही इसकी सूचना नोवामुंडी थाने को दी। और तुरंत ही लोगों ने 108 एंबुलेंस बुलाकर उसे नोवामुंडी टिस्को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां डॉक्टरों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए चाईबासा भेज दिया। यह दुर्घटना दोपहर 2:00 बजे की बताई जा रही है। मोटरसाइकिल चालक के पीछे बैठे बच्ची की हालत ठीक है परंतु वह कुछ भी बात नहीं पा रही है। इस संबंध में नोवामुंडी थाना प्रभारी अंकिता सिंह से फोन पर संपर्क की गई तो उन्होंने फोन रिसीव नहीं किया।
No comments:
Post a Comment