गुवा । प्रदेश जनता मजदूर संघ से शंभू हाजरा पासवान को पश्चिमी सिंहभूम चाईबासा जिला का जिलाअध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया गया है। नए पद का प्रभार मिलने को लेकर शंभू हाजरा आज मंगलवार को गुवा सेल के मुख्य महाप्रबंधक कमल भास्कर से मुलाकात कर एवं नए पद का प्रभार पत्र सौपकर सहयोग करने का अपील किया। इसके साथ ही यह मनोनीत पत्र जनता मजदूर संघ झारखंड प्रदेश कार्यवाहक महामंत्री सिद्धार्थ गौतम (सदस्य,जेबीसीसीआई) द्वारा दिया गया है।
इस दौरान गुवा (सेल) प्रखंड कमेटी जिला जनता मजदूर संघ महासचिव - नितेश कु० करूवा के द्वारा विस्तार किया गया। मौके पर जिला अध्यक्ष शंभू हाजरा एवं गुवा प्रखंड कमेटी अध्यक्ष किशोर प्रसाद,सचिव विप्लव विश्वास,जिला सह सचिव मनीष कुमार तथा कार्यकारणी में रितेश, राजविकाश, बीडी मन्ना सहित अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment