शिक्षा ही एक ऐसा तंत्र है, जिससे समाज में बदलाव ला सकते हैं: एसडीओ
चक्रधरपुर। बाल विवाह और बाल मजदूरी जैसी कुरीतियां हमारे समाज में फैला हुआ है। उन्हें हमें ठीक करना है। उक्त बाते एसडीओ रीना हांसदा ने कही, वे शनिवार को नगर परिषद कार्यालय चक्रधरपुर के पीछे स्थित विवाह भवन में एस्पायर सामाजिक संस्था द्वारा आयोजित युवा उन्मुखीकरण में बाल मजदूरी व बाल विवाह को लेकर कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि के तौर पर संबोधित कर रही थीं। एसडीओ रीना हांसदा ने कहा कि शिक्षा ही एक ऐसा तंत्र है, जिससे समाज में बदलाव लाया जा सकता है।
जिसके लिए एस्पायर सामाजिक संस्था काम कर रही है। उन्होंने कहा कि बच्चे को देश का भविष्य कहा जाता है, लेकिन आर्थिक रुप से कमजोर लोग बच्चों को बाल मजदूरी में लगा देते हैं। जो सही नहीं है और बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करते हैं। हमारा क्षेत्र जंगल और सुदूरवर्ती इलाकों में है। यहां के बच्चे कुछ क्लास पढ़ाई के बाद ड्राप आउट हो जाते हैं। जिस कारण यहां के बच्चों में स्किल डेवलपमेंट नहीं हो पाता है, क्योंकि वह पुरा पढ़ाई करते नहीं है। उन्होंने कहा कि हमें उन बच्चों को शिक्षा के प्रति जागरुक करना है, जो ड्राप आउट हो जाते हैं।
उन्होंने कहा कि यदि कोई अच्छे जीवन स्तर की कल्पना करना चाहते है, उसका अहम सीढ़ी शिक्षित है। यदि किसी को बेहतर शिक्षा नहीं मिले और वह अपने आर्थिक स्थिति के कारण यहां वहां काम करते हैं। तो निश्चित ही उसका भविष्य खराब हो जाएगा। आदिवासी बहुल क्षेत्र में पिछड़ापन के कारण कुछ लोगों द्वारा यहां बच्चों और महिलाओं को बहला फुसलाकर कर गलत कार्य कराते हैं।
इन सब चीजों से कैसे बाहर निकला जाए, उसके लिए हमें जागरुक होना होगा। एसडीओ ने कहा कि इस चीजों के लिए एस्पायर अच्छा काम कर रहा है। स्कूलों में भी मदद करते हैं। जहां शिक्षक की कमी है, वहां एस्पायर संस्था शिक्षक उपलब्ध कराता है। इससे पहले मुख्य अतिथि एसडीओ रीना हांसदा, विशिष्ट अतिथि अंचलाधिकारी गिरजा नंद किस्कू, जिला परिषद सदस्य लक्ष्मी हांसदा, पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के आईसीई आफिसर सुनील डुंगडुंग आदि अतिथियों ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की तस्वीर श्रद्धांजलि दे कर तथा दीप प्रज्वलित कर कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस मौके पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। यह कार्यक्रम एस्पायर सामाजिक संस्था के आवासीय सेतु पाठ्यक्रम सेंटर में अध्ययनरत ड्रॉप आउट बच्ची द्वारा किया गया।
No comments:
Post a Comment