चक्रधरपुर। दिनदहाड़े पिस्तौल की नोंक पर चक्रधरपुर में बंधन बैंक की महिला कर्मी से लूट के मामले में पुलिस ने स्कूटी के साथ 3 अपराधी को गोइलकेरा से गिरफ्तार कर शनिवार को जेल भेज दिया। उक्त जानकारी शनिवार को चाईबासा में चक्रधरपुर अनुमंडल पुलिस (प्रभारी) अधिकारी दिलीप खलको ने चाईबासा में एक प्रेसवार्ता कर जानकारी दी। डीएसपी ने कहा कि 27 सितंबर को अपराधियों ने चक्रधरपुर थाना अंतर्गत मंडलसाई जाने वाले रास्ते से बंधन बैंक की महिला कर्मी शिखा प्रजापति से दो अपराधियों ने नकली पिस्तौल दिखाकर 46 हजार और स्कूटी लूट लिया था।
घटना को गंभीरता से देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों की धर पकड़ के लिए चाईबासा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सह चक्रधरपुर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दिलीप खलको के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। घटना के तुरंत बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर वैज्ञानिक रूप से साक्ष्य संकलन के साथ आम सूचना संकलन और गुप्तचर सक्रिय करते हुए अभियुक्त की पहचान और उसके गिरफ्तारी और लुटे गये सामान की बरामदगी के लिए छापामारी की जा रही थी। इसी दौरान गोइलकेरा से तीनों अपराधियों को स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया गया।
नकली पिस्तौल दिखाकर घटना को दिया अंजाम : बंधन बैंक की महिला कर्मी के साथ जिस पिस्तौल के बल पर अपराधियों ने लूट की घटना को अंजाम दिया था वह नकली निकला है। पुलिस की जांच पड़ताल में जब आरोपियों से पूछताछ किया तो आरोपियों ने सारी बात बताया, पुलिस ने नकली पिस्तौल बरामद कर लिया हैं।
जप्त सामान : लूटा गया रुपया 15000/- रुपया, लूटा हुआ स्कूटी - JHO6R-7238, घटना में प्रयुक्त मोबाईल- 02 अदद, घटना में प्रयुक्त नकली पिस्तौल-01
छापामारी दल में शामिल पुलिस : पु०नि० सह थाना प्रभारी, चक्रधरपुर चन्द्रशेखर कुमार, थाना प्रभारी, गोईलकेरा राहुल कुमार सिंह,पु०अ०नि० विवेक पाल, चक्रधरपुर थाना,पु0अ0नि0 सुरेन्द्र कुमार, चक्रधरपुर थाना 5. पु०अ०नि० गिरिधारी साव, गोईलकेरा थाना,चक्रधरपुर थाना एवं गोईलकेरा थाना सशस्त्र बल।
No comments:
Post a Comment