सीजीएम कमलेश राय ने कहा कि किरीबुरु प्रबंधन खदान की परिधि क्षेत्र के ग्रामीणों व स्कूली बच्चों के शैक्षणिक व अन्य विकास के प्रति कृतसंकल्प है। कुछ दिन पहले ही करमपदा स्कूल प्रांगण में किरीबुरु प्रबंधन द्वारा बच्चों के बेहतर स्वास्थ्य व शारीरिक स्फूर्ति बनाने के लिए ओपेन जिम लगाया है। इसमें एयर वॉकर, लेग प्रेस, आर्म व्हील, डबल सर्फ बोर्ड आदि शामिल है।
पुनः आज बच्चों की ज्ञानवर्धन व स्कूल में लाइब्रेरी हेतु 109 किताबों के अलावे बच्चों को कम्प्यूटर की तकनीकी शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए दो कम्प्यूटर सेट दिया गया। भविष्य में और भी सहयोग कंपनी प्रबंधन देगी। इस दौरान महाप्रबंधक नवीन कुमार सोनकुशरे, महाप्रबंधक डीबी जयकर, प्रबंधक बी बासा आदि मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment