गुवा। सेलकर्मियों के बोनस को लेकर 17 अक्टूबर को एनजेसीएस, न्यू दिल्ली में अहम बैठक होगी। इस बैठक में सेल के चेयरमैन अमरेन्दु प्रकाश के अलावे एनजेसीएस सदस्य पांच ट्रेड यूनियन बीएमएस, एटक, इंटक, सीटू एवं एचएमएस के प्रतिनिधि शामिल होंगे। इस बैठक पर सभी सेलकर्मियों की नजर है। क्योंकि दुर्गापूजा नजदीक है और इस पर्व को उत्साह के साथ पूरे परिवार संग मनाने के लिए सभी को पैसे की जरूरत है। सेल नगरी के दुकानदार भी बोनस नहीं होने से निराश है। वह भी सेलकर्मियों को जल्द व बेहतर बोनस होने की कामना कर रहे हैं ताकि बाजार में उत्साह बढे़।
No comments:
Post a Comment