साथ ही चार चक्का वाहनों के डिक्की खोल कर बारीकी से जांच की गई, ताकि डिक्की में विस्फोटक पदार्थ ना ले जाया जा रहा हो। इस दौरान कई वाहनों के कागजात नहीं होने के कारण तथा हेलमेट नहीं पहने को लेकर जरूरी निर्देश देते हुए गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव ने सड़क सुरक्षा को लेकर वाहन चालकों को सख्त निर्देश दिया कि मोटरसाइकिल वाहन चलाने पर गाड़ी से संबंधित जरूरी कागजातों को साथ रखें साथ ही दुर्घटना को रोकने के लिए हेलमेट जरूर लगाएं। बिना हेलमेट के गाड़ी ना चलाएं।
साथ ही निर्देश दिया कि अपने वाहनों को काफी तेज गति से ना चलाएं ताकि दुर्घटना ना घटे। साथ ही शराब पीकर गाड़ी ना चलाएं इससे कभी भी दुर्घटना का शिकार हो सकते हैं। अगर शराब पीकर गाड़ी चलाते पाए जाने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस दौरान वाहन चेकिंग अभियान मैं गुवा थाना प्रभारी अनिल कुमार यादव,एसआई परेश रजवार सहित पुलिस बल के जवान मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment