चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिला के बंदगांव प्रखंड के कराइकेला पंचायत के जारकी गांव में सड़क निर्माण को लेकर ग्रामीणों की बैठक ग्राम मुंडा पूर्ण चंद प्रधान की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में मुख्य अतिथि समाजसेवी सह पीपुल्स वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव डॉ विजय सिंह गागराई उपस्थित थे। बैठक में ग्रामीणों ने कहा कि एन एच 75 मुख्य मार्ग से लेकर जारकी गांव तक 2 किलोमीटर सड़क की स्थिति काफी दयनीय है।
सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, लोगों को आवागमन में काफी दिक्कतें होती है। जिसे बनाने की जरूरत है। ग्रामीणों ने कहा सड़क निर्माण को लेकर डीसी, सांसद, विधायक समेत अन्य लोगों को जानकारी दी गई है। मगर अब तक सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है। इसके साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि एक महीना से शिव मंदिर के प्रांगण में नलकूप खराब है।
जिससे लोगों को पूजा पाठ के अलावे पेयजल के लिए भी काफी दिक्कत हो रही है। जारकी मध्य विद्यालय के समीप सोलर आधारित जल मीनार 1 साल से खराब है। इस गांव में पहले इस विद्यालय में 10 शिक्षक हुआ करते थे। अब इस विद्यालय में मात्र पांच शिक्षक हैं। जिससे पढ़ाई लिखाई में असर पड़ रहा है। ग्रामीणों ने कहा सरकार को चाहिए कि इस मॉडल विद्यालय जारकी में 10 शिक्षक उपलब्ध कराया जाय। जिससे यहां शिक्षा का स्तर ऊपर उठ सके।
बैठक को संबोधित करते हुए समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई ने कहा कि नलकूप की मरम्मत 2 दिन के अंदर कर दी जाएगी। उन्होंने कहा पीएचडी विभाग के एसडीओ से बातचीत कर जारकी मध्य विद्यालय का सोलर आधारित खराब जल मीनार का मरम्मती कराया जाएगा। जिससे स्कूली बच्चों को एवं ग्रामीणों को पेयजल मिल सके। उन्होंने कहा सड़क का मांग काफी जायज है।
जिसके लिए वह डीसी से बात कर सड़क निर्माण की मांग की जाएगी। उन्होंने कहा हमारी कोशिश है कि क्षेत्र की समस्या का समाधान हो। ग्रामीण भी जागरूक हो और समस्या को बैठक में रखें। जिससे समाधान करने का प्रयास की जाएगी। इस मौके पर अशोक प्रधान, नरोत्तम प्रधान, कमल महंती, अधीर प्रजापति, यशवंत प्रजापति, नीलू प्रजापति, जितेंद्र प्रजापति ,भगवती प्रजापति समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment