Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

एसआर रूंगटा बी-डिविजन लीग, 2023-24 शुरू , SR Rungta B-Division League, 2023-24 starts

 


तीन रन में पाँच विकेट गंवाकर फेनेटिक के हाथों से फिसला मैच

चक्रधरपुर। 30वीं एस आर रूंगटा बी-डिविजन लीग के उद्घाटन मैच का रोमांचक अंत हुआ। फेनेटिक क्लब चाईबासा और शाह स्पोर्ट्स अकादमी चक्रधरपुर के बीच आज खेले गए मैच का परिणाम 'टाई' रहा और प्रतियोगिता के नियमानुसार दोनों टीमों को बराबर अंक (दो -दो) बाँट दिए गए। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए शाह स्पोर्ट्स अकादमी चक्रधरपुर की पूरी टीम 22.5 ओवर में मात्र 130 रन बनाकर आल आउट हो गई। नितेश पासवान ने दो चौकों एवं चार छक्कों की मदद से सर्वाधिक 44 रन बनाए, जबकि डेविड सागर मुंडा ने छः चौकों एवं एक छक्का की मदद से 40 रनों का योगदान दिया। 


दोनों बल्लेबाजों ने मिलकर चौथे विकेट के लिए 53 रनों की साझेदारी निभाई। फेनेटिक क्लब की ओर से सावन गोप ने घातक गेंदबाजी करते हुए मात्र 12 रन देकर पाँच बल्लेबाजों को चलता किया। अंश राज ने दो तथा सुनील चम्पिया, कृष्णा देवगम एवं अभिषेक बोदरा ने एक-एक विकेट अपने नाम किए। जीत के लिए निर्धारित 30 ओवरों में 131 रनों के आसान सा लक्ष्य का पीछा करने उतरी फेनेटिक क्लब की टीम का स्कोर 27 वें की समाप्ति पर पाँच विकेट के नुकसान पर 127 रन था और उसे जीत के लिए तीन ओवर में मात्र चार रनों की आवश्यकता थी। 

ऐसा लग रहा था मानों फेनेटिक क्लब ये मैच आसानी से अपने नाम कर लेगी, लेकिन यहीं से खेल का पासा पलटा। मैच के 27वें ओवर की दूसरी गेंद पर शुभम रॉय ने जमे हुए बल्लेबाज सावन गोप को क्लीन बोल्ड कर मैच में सनसनी फैला दी। रही सही कसर कप्तान शाहनवाज अंसारी ने पूरी कर दी। उसने मैच के अगले ही ओवर में तीन विकेट चटकाकर फेनेटिक क्लब की कमर ही तोड़ डाली। 28वें ओवर की समाप्ति पर फेनेटिक क्लब का स्कोर नौ विकेट के नुकसान पर 129 था और अगले दो ओवर में उसे जीत के लिए दो रनों की आवश्यकता थी, परंतु 29वें ओवर में नितेश पासवान ने मात्र एक देकर अंतिम विकेट अपने नाम कर मैच को टाई करा दिया। 

फेनेटिक क्लब की ओर से अभिषेक बोदरा ने तीन चौकों एवं चार छक्कों की सहायता से सर्वाधिक 47 रन बनाए जबकि सावन गोप ने 32 तथा अंश राज ने 19 रनों का योगदान दिया। शाह स्पोर्ट्स अकादमी की ओर से मैच के हीरो रहे कप्तान शाहनवाज अंसारी जिन्होंने 19 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। शुभम रॉय ने 20 रन देकर तीन विकेट तथा नीरज यादव एवं नीतेश पासवान ने एक-एक विकेट अपने नाम किए। 

इससे पूर्व प्रतियोगिता का विधिवत उद्घाटन झारखण्ड राज्य क्रिकेट संघ के पूर्व उपाध्यक्ष सह पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के महासचिव असीम कुमार सिंह ने किया। उन्होंने जिला क्रिकेट संघ का झंडोतोलन कर दोनों टीमों के खिलाड़ियों एवं मैच पदाधिकारियों से परिचय प्राप्त किया तथा दोनों कप्तानों के बीच टॉस भी करवाया। उन्होंने जिला क्रिकेट संघ के कोषाध्यक्ष सुप्रियो फौजदार की गेंद पर शानदार शाट लगाकर प्रतियोगिता प्रारंभ करने की घोषणा की। 

इस अवसर पर दोनों अंपायर क्रमशः जयंत श्रीवास्तव, तेजनाथ लकड़ा, स्कोरर संदीप रॉय, जिला क्रिकेट संघ के संयुक्त सचिव ओम प्रकाश गुप्ता, अनूप बर्मन, सहायक सचिव शाहिद अख्तर, कार्यकारिणी सदस्य जितेंद्र चौबे, आजीवन सदस्य राज कुमार बुधिया, गुरमित सिंह सहित काफी संख्या में क्रिकेटर एवं गणमान्य लोग उपस्थित थे। हलांकि मैच का उद्घाटन कोल्हान प्रमण्डल के प्रमण्डलीय आयुक्त मनोज कुमार को करना था पर शारिरीक अस्वस्थता के कारण वे नहीं आ पाए।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

NewsLite - Magazine & News Blogger Template