Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

शराब व जमीन कारोबार से जुड़े कारोबारियों के देवघर व गोड्डा के 24 ठिकानों पर आईटी की छापेमारी, IT raids on 24 locations of businessmen related to liquor and land business in Deoghar and Godda.


रांची। देवघर व गोड्डा जिले के 24 ठिकानों पर आईटी (इनकम टैक्स) की टीम छापेमारी कर रही है। सोमवार सुबह से धनबाद और पटना की इनकम टैक्स टीम के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है। यह पूरा मामला चारु शीला ट्रस्ट और फलेरिया कोठी की जमीन के साथ-साथ शराब कारोबार से जुड़ा है। देवघर और गोड्डा में जमीन और शराब कारोबार से जुड़े लोगों के ठिकानों पर इनकम टैक्स की टीम छापेमारी कर रही है। जानकारी के मुताबिक, इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को जमीन बिक्री में सरकार को स्टांप ड्यूटी में कम रकम दर्शाकर अधिक पैसे कमाने के बारे में पता चला है। सेलेबल जमीन के साथ-साथ नॉन सेलेबल जमीन खरीदारी में भी अधिक संपत्ति अर्जित करने को लेकर छापेमारी चल रही है। 

देवघर में जमीन कारोबारी बृजेश राय के जसीडीह स्थित तीन ठिकानों सियाराम हॉस्पिटल, संत फ्रांसिस हॉस्पिटल वाली गली स्थित बृजेश राय के आवास और सिमरिया स्थित आवास पर इनकम टैक्स की टीम छापेमारी कर रही है। वहीं इसी मामले में देवघर निगम के पूर्व मेयर राजनारायण खवाड़े उर्फ बबलू खवाड़े, उनके सहयोगी रहे उमाशंकर सिंह, रियल एस्टेट कारोबारी संजय मालवीय के कई ठिकानों पर भी छापेमारी चल रही है। इसके अलावा बबलू खवाड़े के रितिक राज होटल सहित अन्य ठिकानों पर भी आईटी ने रेड मारी है। संजय मालवीय के होटल अंजुला मेंशन और उनके अपार्टमेंट पर छापेमारी जारी है। कोलकाता के सीए माखन सतनालीवाला व महेश मिश्रा के आवास बंपास टाउन में भी रेड चल रही है। 

गोड्डा के कॉन्ट्रेक्टर मुकेश बजाज के आवास पर भी छापेमारी चल रही है। गोड्डा में मुकेश बजाज के आवास के अलावा उनके अन्य दुकान में आयक विभाग की टीम पहुंची है। साथ ही झारखंड मुक्ति मोर्चा (जेएमएम) नेता नंदकिशोर दास के यहां भी रेड पड़ी है। बताया जाता है कि ईडी योगेंद्र तिवारी को रिमांड पर लेकर पूछताछ कर रही है। इस दौरान जो जानकारियां ईडी को मिल रही है, उसी के आधार पर इनकम टैक्स की टीम उनसे जुड़े लोगों के यहां छापेमारी कर रही है। इनकम टैक्स की इस रेड को योगेंद्र तिवारी से भी जोड़कर देखा जा रहा है। बता दें कि देवघर के नौलखा स्थित चारु शीला ट्रस्ट की जमीन और फाइलेरिया कोठी के पास की जमीन के अलावा शराब कारोबार से जुड़े लोगों के यहां यह रेड चल रही है। जिसमें करोड़ों रुपये के लेनदेन हुए हैं। यदि इनकम टैक्स की रेड में अधिक अवैध ट्रांजैक्शन का पता चला तो बाद में इसे ईडी भी टेकओवर कर सकती है।

 

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.