Jamshedpur (Nagendra) जुगसलाई नगर परिषद क्षेत्र से जन समस्याओं को लेकर एक बार फिर सेवा ही लक्ष्य संस्था के अध्यक्ष मानिक मल्लिक और सेवा ही लक्ष्य संस्था की उपाध्यक्ष डॉली मल्लिक द्वारा प्रशासन का ध्यान आकृष्ट कराया और कार्यपालक अभियंता संदीप पासवान को एक लिखित आवेदन सौंपते हुए क्षेत्र में व्याप्त गंभीर समस्याओं के त्वरित समाधान की मांग की गई। आवेदन में बताया गया है कि जुगसलाई के गौरी शंकर रोड स्थित खड़गेश्वर धाम मंदिर परिसर और उसके मुख्य गेट के बाहर लंबे समय से भारी मात्रा में कचरा जमा है। पहले भी इस समस्या को लेकर पत्राचार किया गया था, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं होने से श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मांग की गई है कि जेसीबी मशीन के माध्यम से तत्काल सफाई कराई जाए।
इसके साथ ही खड़गेश्वर धाम मंदिर परिसर और उसके सामने लगी हाईमास्ट लाइट एवं स्ट्रीट लाइट लंबे समय से बंद हैं, जिससे रात के समय अंधेरा छाया रहता है और लोगों को आवागमन में कठिनाई होती है। लाइटों की अविलंब मरम्मत की मांग की गई है। वहीं जुगसलाई नया बाजार बोरा पट्टी स्थित बड़े नाले में कचरा भरे होने से स्थानीय लोगों की परेशानी बढ़ गई है। नाले की सफाई न होने से दुर्गंध और बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है। आवेदन में जुगसलाई गरीब नवाज कॉलोनी का भी जिक्र किया गया है, जहां नालियों और कई स्थानों पर कचरा जमा है, जिससे आम जनजीवन प्रभावित हो रहा है।
इसके अलावा नया बाजार जुगसलाई के धोबी मोहल्ला के समीप और गरीब नवाज कॉलोनी इमामबाड़ा के पास स्थित चापानल काफी दिनों से खराब हैं, जिससे लोगों को पीने के पानी के लिए भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। चापानलों की शीघ्र मरम्मत की मांग की गई है। क्षेत्र में मच्छरों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए फॉगिंग मशीन चलाने की भी मांग उठाई गई है, ताकि डेंगू और मलेरिया जैसी बीमारियों से लोगों को बचाया जा सके। मानिक मलिक ने नगर परिषद से अपील की है कि इन सभी जन समस्याओं का समाधान जल्द से जल्द कराया जाए, ताकि लोगों को राहत मिल सके। अब देखना यह होगा कि जुगसलाई नगर परिषद प्रशासन इन समस्याओं पर कब तक कार्रवाई करता है।

No comments:
Post a Comment