रांची । राजधानी रांची में दुर्गा पूजा की सुरक्षा व्यवस्था को चुनौती देते हुए अपराधियों ने इटकी थाना क्षेत्र के गड़गांव में गुरुवार की देर शाम तीन लोगों को गोली मार दी है। जानकारी के अनुसार, दीपक सिंह, भोमा सिंह और नरेश नामक युवकों को अपराधियों ने सरेशाम गोली मारी है। बताया जा रहा है कि तीनों जमीन कारोबारी हैं। तीनों को घायल अवस्था में इलाज के लिए निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जहां तीनों की हालत गंभीर बनी हुई है।
इटकी के गड़गांव के रहने वाले दीपक और भोमा सिंह इटकी के भंडरा निवासी नरेश के साथ गड़गांव चौक के पास गुरुवार की शाम एक दुकान के बाहर बैठे हुए थे। इसी दौरान तीन बाइक पर सवार छह अपराधी मौके पर पहुंचे और दीपक, भोमा और नरेश को निशाना बना कर अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी। अपराधियों ने छह राउंड से ज्यादा फायरिंग की, जिसमें दीपक को पेट के पास, भोमा को कान के पास और नरेश को पेट में गोली लगी है। फायरिंग के बाद स्थानीय लोगों को अपनी और आते देख सभी अपराधी मौके से फरार हो गए। लोगों ने अपराधियों को कुछ दूर दौड़ाया, लेकिन वे फरार होने में कामयाब हो गए।

No comments:
Post a Comment