रांची। एक तरफ जहां एसएसपी चंदन कुमार सिन्हा लगातार शहर की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर निरीक्षण कर रहे हैं। वहीं दूसरी ओर बाइक सवार अपराधियों ने महिला से 2.50 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। यह घटना जिले के सदर थाना क्षेत्र के रांची नर्सिंग होम के पास हुई है। घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि बुजुर्ग महिला खेलगांव स्थित एक बैंक से पैसा निकालकर अपने घर जा रही थी।
जैसे ही महिला बूटी मोड़ जाने वाली सड़क स्थित रांची नर्सिंग होम के पास पहुंची, तभी बाइक पर सवार होकर आए अपराधियों ने पैसा भरा झोला लूटकर फरार हो गये। इसे लेकर मामला दर्ज कराया गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई हैं।

No comments:
Post a Comment