चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में चल रहे एस आर रूंगटा बी-डिविजन लीग के अंतर्गत आज खेले गए मैच में लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर की टीम ने अजय प्रधान के धुआँधार बल्लेबाजी एवं पियुष कुमार की शानदार गेंदबाजी की बदौलत मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब को एक नजदीकी मुकाबले में 15 रनों से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए।
स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब की टीम ने निर्धारित 30 ओवरों में आठ विकेट खोकर 228 रनों का स्कोर खड़ा किया। इस टीम की ओर से सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने आए अजय प्रधान ने मात्र 55 गेंदों पर दो चौकों एवं तेरह गगनचुम्बी छक्कों की सहायता से ताबड़तोड़ 107 रन ठोक डाले और अंत तक नाबाद रहा। अन्य बल्लेबाजों में अंकित मिश्रा ने नौ चौकों एवं एक छक्का की मदद से 43 रन, सौरभ गुप्ता ने 19, रितिक कुमार ने 18 तथा अंजनी कुमार यादव ने 14 रन बनाए। मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब की ओर से रोहित कश्यप ने 29 रन देकर चार खिलाड़ियों को आउट किया जबकि देवाशीष महाकुड़ को दो सफलता हाथ लगी।
जीत के लिए निर्धारित तीस ओवर में 229 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेघाहातुबुरू क्रिकेट क्लब की टीम ने भी भरपूर प्रयास किया पर पूरी टीम 29.5 ओवर में 213 रन जुटाकर ही आल आउट हो गई और 15 रनों से मैच गंवा बैठी। इस टीम की ओर से विकेटकीपर बल्लेबाज कार्तिक कृष्णा ने आठ चौकों की मदद से 73 रनों की बेहतरीन पारी खेली। अन्य बल्लेबाजों में रितुराज मोहंती ने 26, कप्तान विक्की ने 24, आयुष शर्मा ने 16 तथा प्रशांत कुमार ने 15 रन बनाए। विजेता टीम की ओर से गेंदबाजी करते हुए पियुष कुमार ने 25 रन देकर चार बल्लेबाज को चलता किया जबकि अंजनी कुमार यादव ने तीन विकेट चटकाए।
No comments:
Post a Comment