Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

आशुतोष बने एलबीसएम के अध्यक्ष, सूर्या दास महासचिव, Ashutosh became the president of LBSM, Surya Das became the general secretary,

 


जमशेदपुर। अखिल झारखंड छात्र संघ का एलबीएसएम कॉलेज इकाई का गठन किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में कोल्हान के प्रभारी हेमंत पाठक उपस्थित हुए। हेमंत पाठक ने कहा आशुतोष कुमार के नेतृत्व में महाविद्यालय में संगठन मजबूत होता और आने वाले छात्र संघ चुनाव में आशुतोष कुमार के नेतृत्व में हम चुनाव में जायेंगे , पूरे विश्व आजसू ही एक ऐसा पार्टी है जो की छात्र संघ था इसी लिए यह युवाओं का दर्द समझता है निश्चित तौर पे आने वाले दिनों में हजारों लोग छात्र संघ की सदस्यता लेंगे। झारखंड राज्य के पूर्व मंत्री रामचंद्र सहिस ने भी नए छात्र नेताओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में राजेश महतो, साहेब बागति, जगदीप सिंह, आयुष कुमार, राहुल पाठक ने अपनी बात को रखा। कार्यक्रम का संचालन कामेश्वर प्रसाद और धन्यवाद ज्ञापन आयुष दास ने किया।

LBSM कॉलेज इकाई : अध्यक्ष – आशुतोष कुमार, महासचिव- सूर्या दास, वरीय उपाध्यक्ष – कृष्णा कुमार , कार्तिक्यां, उपाध्यक्ष – उदय बेहरा ,अर्जुन यादव, सचिव – सुजल दास , कृष्णा पात्रों, कृष्णा दास, सह सचिव – रोहन कुमार , विवेक कुमार, नेहा गुप्ता, कृपा नारायण सिंह, प्रभा पांडे, कोषाध्यक्ष – राजा महाली, मीडिया प्रभारी – पूजा रानी गोप, प्रीति मंडल, मीडिया सह प्रभारी – संदीप कोर, दीक्षा कुमारी, कार्यसमिति सदस्य : संजू कुमारी, श्लोक वर्मा, आदित्य माहाली, राहुल रॉय, रिया चक्की, धर्मवीर कुमार, अंजली कुमारी।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.