जय दुर्गे ..जय दुर्गे..जय दुर्गे.. के उद्घोष के साथ ऐतिहासिक मसाल जुलूस निकालकर मां दुर्गा का किया गया विसर्जन
चक्रधरपुर। जय दुर्गे ..जय दुर्गे..जय दुर्गे.. जयकारे की बीच सैकड़ों जलते मशाल लिए शहर के आदि माता पूजा समिति पुरानी बस्ती की प्रतिमा को कांधे पर लेकर लोग सड़कों पर दौड़ पड़े। माता की प्रतिमा को भक्तों द्वारा कांधे पर लेकर 7.30 बजे लोग मुख्य पवन चौक पहुंचे। बताते चले कि 1857 के गदर के बाद से यह ऐतिहासिक मसाल जुलूस का सिलसिला चल रहा है। जिस रास्ते से माता की प्रतिमा चल रही थी वहां भक्तों द्वारा अरवा चावल फूलों की बारिश कर स्वागत भक्तों के बीच से हो रही थी।
हर कोई कांधे पर प्रतिमा को ले जाने के नजारे को करीब से देखना और छूना चाह रहा था। इसके बाद धीरे-धीरे एक-एक कर कुल 20 पंडालों के सदस्य प्रतिमाओं का विसर्जन का सिलसिला चालू हो गया । माैके प्रशासन सख्त चुस्त नजर आया। प्रशासन द्वारा सुबह से ही ड्रोन कैमरा से पूरा शहर में निगरानी कर रहे थे.चक्रधरपुरमें 22 स्थानों पर मां दुर्गा की पूजा होती है। मंगलवार की शाम विसर्जन जुलूस निकला गया। जिसमें प्रशासन ही नहीं, बल्कि विभिन्न सामाजिक संस्थाओं का भी सहयोग रहा। सभी प्रतिमा संजय नदी के मुक्तिनाथ महादेव घाम घाट और पुरानीबस्ती के बालिया घाट पर विसर्जित किया गया।
आसछे बोछोर आवार एसो मां...
बंगाली एसोसिएशन सहित शहर के सभी पूजा पंडाल में महिलाओं ने मां दुर्गे को सिंदूर लगाकर विदाई दी. इसके बाद महिलाओ ने एक दूसरे को सिंदूर लगाकर आबार आसो मां कहकर मां की आराधना कर विदाई दी.
डीजे के धुन पर जमकर हुआ नित्य
दुर्गा पूजा विसर्जन के दौरान डीजे के धुन पर जमकर नित्य प्रस्तुत किया गया. इसमें पुरानी बस्ती की प्रतिमा छोड़ बाकी प्रतिमाओं का विसर्जन गाड़ियों से ले जाया गया। इस दौरान डीजे की धुन पर और पारंपरिक वाद्य, सिंग बाजा ढाक पर युवकों ने जमकर ठुमका लगाए। जबकि सादगीपूर्ण तरीके के बीच आदि पूजा समिति की प्रतिमा का विसर्जन हुआ।
पवन चौक पर बनाया गया था प्रशासन द्वारा वाच टावर
पवनचौक पर विसर्जन के लिए वाच टावर बना था। जहां विधायक सुखराम उरांव, एसडीओ रीना हंसदा, डीएसपी दिलीप खालको, एसडीओ सीओ गिरजा नंद किस्कू , नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी राहुल यादव ,नगर परिषद पूर्व अध्यक्ष केडी साह आदि उपस्थित थे।
पवन चौक पर लगाया गया था मेडिकल कैंप
विसर्जनजुलूस के दौरान शहर के पवन चौक पर रेडक्रॉस सोसाइटी और अनुमंडल अस्पताल की ओर से मेडिकल कैंप लगाया गया था । कैंप में भीड़ के दौरान हल्की फुल्की चोट पहुंचने पर इलाज किया जा रहा था। जब कि विभिन्न सामाजिक संगठन और समाजसेवियों की ओर से शिविर लगाकर पानी और शरबत का वितरण किया गया। शहर के पवन चौक, शहीद भगत सिंह चौक और थाना नदी विसर्जन घाट पर दुकानें लगी थीं।








































No comments:
Post a Comment