गुवा । गुवा के विवेक नगर स्थित दुर्गा पूजा पंडाल में महिला समिति के द्वारा नवरात्रि के अवसर पर एक दिवसीय गरबा नाइट का आयोजन शुक्रवार देर शाम को आयोजन किया गया। इस दौरान महिला समिति के अध्यक्ष स्मिता भास्कर एवं सेक्रेटरी जयश्री नंदकोलियर के अथक प्रयास से आयोजन किया गया। यह नृत्य विजय की देवी मां दुर्गा के प्रति भक्ति प्रदर्शित करने के लिए किया जाता है।
कार्यक्रम का शुभारंभ भगवान गणेश पूजा एवं दुर्गा मां की आरती के साथ की गई। उसके बाद बच्चों एवं महिलाओं ने डांडिया खेली। इस दौरान इस मौके पर महिला समिति के सदस्यों में स्मिता भास्कर, जयश्री नन्दकोलियर, शालू कुमार, सीमा शरण, सुजाता बनर्जी, श्वेता सिंहा, गीता दास, दीपा राय चौधरी, देवकी कुमारी सहित अन्य मौजूद थे।

No comments:
Post a Comment