चक्रधरपुर. खूंटपानी प्रखंड में चल रहे "मेरा माट्टी मेरा देश" कार्यक्रम का समापन गुरुवार को भोया मध्य विद्यालय के मैदान में खूंटपानी प्रखंड के अध्यक्ष सुदाम हाईबुरु की अध्यक्षता व प्रखंड के प्रवासी प्रभारी अशोक षाड़ंगी के उपस्थित में सम्पन्न हुआ। भोया मध्य विद्यालय के छात्रों के साथ भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अमृत कलश में पुष्पांजलि अर्पित कर देश भक्ति के नारें लगाए।
बता दें कि यह कार्यक्रम विगत एक महीना से गाँव के कोने-कोने में शहीदों की जन्मस्थली से माट्टी का संग्रह कर किया गया। जिसे कलश में रखकर जिला कार्यलय में जमा किया जाएगा। इस कलश को प्रदेश से होते हुए दिल्ली भेजा जाएगा। जहाँ बन रहे अमृत वाटिका में इसे स्थापित किया जाएगा। आजादी के 75 साल में शहीद वीर जो देश की सुरक्षा और हमारी सुरक्षा करते हुए बलिदान दिए थे उनको स्मरण करते हुए किया गया।
मौके पर सोनाराम कुम्हार,सिदीऊ हाईबुरु,करन दोराई,सतारी तियू,सादो हाईबुरु,लोरेन्स हाईबुरु,लुपुंग हाईबुरु,चिन्ता बाँसिंह,रामेश जामुदा,पाईकिराए बानरा,लेबेया बोदरा,मोरा बोदरा,तुराम बोदरा आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment