चक्रधरपुर. जयपुर में खराब पड़े ट्रांसफार्मर को बदला गया जिसका विधिवत उद्घाटन दिशोम गुरु आर्शीवाद योजना के अध्यक्ष सह झामुमो नेता सन्नी उरॉंव ने ग्राम के देहरी सुरसिंग सिजुई के पूजा करने के उपरांत किया।
ज्ञात हो कि पिछले चार दिनों पूर्व सुरबुड़ा पंचायत अंतर्गत ग्राम जयपुर के 25 के वी ए का ट्रांसफार्मर खराब हो जाने के कारण गॉंव में रोशनी का संकट हो गया था, जिसकी सूचना स्थानीय झामुमो नेताओं के द्वारा विधायक कार्यालय को दिया गया था, जिसपर त्वरित संज्ञान लेते हुए झामुमो नेता सन्नी उरॉंव द्वारा बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से सम्पर्क स्थापित कर ग्रामीणों को 63 के वी ए का ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाया गया था।
ट्रांसफार्मर उद्घाटन कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सन्नी उरॉंव सहित प्रखण्ड प्रमुख ज्योति सिजुई, प्रखण्ड बीस सूत्री अध्यक्ष ताराकांत सिजुई,दोड़ाय जोंको, प्रदीप महतो,चन्दन विश्वकर्मा, शान्ति कुई, सरस्वती सिजुई, रंजन लाल सिजुई,बाम्बा सिजुई, सुनील कराई, रितिका कुई,जेमा कुई, मनोज बांकिरा, पूर्ण चन्द्र तांती,मंजन प्रधान आदि ग्रामीण मौजूद रहे।

No comments:
Post a Comment