गुवा । सोमवार देर शाम को गुवा रामनगर स्थित भारतीय मजदूर संघ कार्यालय में गुवा चिड़िया खान श्रमिक संघ ने विभिन्न समस्याओं को लेकर सप्लाई मजदूरों के साथ बैठक की। बैठक में निम्नलिखित विषयों पर चर्चा की गई।
जिसमें ठेका श्रमिकों के पदोन्नति की अवधि में असमानता पर चर्चा, ठेका श्रमिकों के आवास के आवंटन पर चर्चा, ठेका श्रमिकों को तत्काल व्यवस्था में सिर्फ एनआर लोन मिलता है इसमें रिफंडेबल लोन के विषय में चर्चा, सिविल विभाग द्वारा सप्लाई कर्मियों के आवास के कार्य को नजर अंदाज किया जाता है इस पर चर्चा किया गया। इन समस्याओं को लेकर दुर्गा पूजा से पूर्व सेल प्रबंधन के साथ बैठक कर समस्याओं के समाधान पर वार्ता की जाएगी।
अगर सेल प्रबंधन इस पर कोई सकारात्मक पहल नहीं करती है तो आंदोलन करने की रूपरेखा बनाई जाएगी। बैठक में गुवा चिड़िया खान श्रमिक संघ के महामंत्री विजय तियू, मुकेश लाल, समीर पाठक, रितेश सिंह, विजय कुमार राय, ललित ठठेरा, हबिल बोदरा, राजेश गोप, सागर पासवान, मंगल दास, बसंत दास, वीरू साहू, राकेश दास सहित अन्य मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment