चक्रधरपुर। आमर्त्य चौधरी की शानदार बल्लेबाजी और पियुष त्यागी के बेहतरीन आलराउंडर प्रदर्शन के कारण चाईबासा क्रिकेट क्लब ने लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब चक्रधरपुर को चार विकेट से पराजित कर पूरे चार अंक हासिल किए। स्थानीय बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम मैदान पर खेले गए आज के मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब की पूरी टीम 24 ओवर में 120 रन बनाकर आल आउट हो गई। अंकित मिश्रा ने पाँच चौकों एवं एक छक्का की मदद से 28 रन, कप्तान विवेक चौरसिया ने एक चौका एवं दो छक्कों की सहायता से 23 रन बनाए।
दोनों उद्घाटक बल्लेबाजों ने पहले विकेट के लिए मात्र 2.3 ओवर में 32 रन ठोक कर शानदार शुरुआत दी, परंतु मध्यमक्रम के बल्लेबाजों की असफलता ने टीम की लुटिया डुबो दी। निचले क्रम में अंजनी कुमार यादव ने 16 तथा पिछले मैच में शतक जड़ने वाले अजय प्रधान ने 12 रन बनाए। चाईबासा क्रिकेट क्लब की ओर से दाहिने हाथ के फिरकी गेंदबाज़ पियुष त्यागी ने मात्र 15 रन देकर चार खिलाड़ियों को चलता किया, जबकि तेज गेंदबाज़ दीपेश ने 25 रन देकर तीन विकेट चटकाए। आमर्त्य चौधरी को दो सफलता हाथ लगी।
जीत के लिए निर्धारित तीस ओवर में 121 रनों के आसान सा लक्ष्य का पीछा करने उतरी चाईबासा क्रिकेट क्लब की शुरुआत काफी धमाकेदार रही। दोनों उद्घाटक बल्लेबाज कप्तान साकेत कुमार सिंह एवं आमर्त्य चौधरी ने पावरप्ले का पूरा फायदा उठाते हुए 9 ओवर में 70 रन ठोक डाले। दसवें ओवर की पहली गेंद पर साकेत के रूप में चाईबासा क्रिकेट क्लब का पहला विकेट गिरा। साकेत कुमार सिंह ने पाँच चौकों की सहायता से 24 रन बनाए। कप्तान साकेत के आउट होते ही चाईबासा क्रिकेट क्लब की पूरी पारी लड़खड़ा गई और 85 रन के स्कोर पर उसके चार विकेट गिर गए, परन्तु बाद में रोहित बरजो एवं पियुष त्यागी ने सूझबूझ से बल्लेबाजी करते हुए टीम को जीत की दहलीज़ पर पहूँचाया।
चाईबासा क्रिकेट क्लब ने जीत के लिए आवश्यक रन 21.5 ओवर में 6 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। आमर्त्य चौधरी ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 42 गेंदों पर सात चौकों एवं एक छक्का की सहायता से 42 रन बनाए। अन्य बल्लेबाजों में आदित्य चौधरी ने 17 रन, पियुष त्यागी ने नाबाद 11 रन तथा रोहित बरजो ने नाबाद 10 रन बनाए। लक्ष्मण गिलुआ क्रिकेट क्लब की ओर से पियुष कुमार ने 22 रन देकर तीन तथा अंकित मिश्रा ने 20 रन देकर दो विकेट अपने नाम किए।

No comments:
Post a Comment