गुवा। सेल मेघाहातुबुरु खदान के सीजीएम आरपी सेलबम और सिविल विभाग के महाप्रबंधक केबी थापा ने गुरुवार को मेघाहातुबुरु टाउनशिप का भ्रमण किया। इस दौरान नियोजनालय कार्यालय, ठेकेदार कॉलोनी, सिविल ऑफिस के पास गंदगी का अंबार लगा हुआ था। उन्होंने सिविल ऑफिस के अधिकारी ओपी चौधरी, सेल के ठेकेदार सुरेश रजक, रत्नेश तिवारी को अविलम्ब साफ-सफाई कराने का निर्देश दिया।
इसके कुछ मिनट बाद हीं मेघाहातुबुरु खदान से पे-लोडर मशीन से मुख्य सड़क की साफ सफाई का कार्य प्रारम्भ किया गया। मौके पर सीजीएम आरपी सेलबम ने कहा कि किसी भी टाउनशिप व कार्यस्थल को स्वच्छ रखना सभी की जिम्मेदारी है। मेघाहातुबुरु प्रबंधन स्वच्छता को लेकर गंभीर है। सिविल विभाग द्वारा प्रतिदिन लोगों के घरों से कचड़ा उठाने, निरंतर साफ-सफाई का कार्य किया जाता है। उन्होंने आम जनता से शहर को स्वच्छ बनाने में सहयोग करने की अपील की।
No comments:
Post a Comment