गुवा। केन्द्रीय विद्यालय मेघाहातुबुरु के नव नियुक्त प्राचार्य डॉ. आशीष कुमार से छात्र-छात्राओं के अभिभावकों ने मुलाकात की। अभिभावकों ने उनके समक्ष विभिन्न समस्याओं को रखा। प्राचार्य ने अभिभावकों को आश्वसन देते हुए कहा कि समस्याओं को दूर किया जाएगा। उल्लेखनीय है कि यह विद्यालय पिछले एक वर्ष से प्राचार्य के बिना संचालित हो रहा था जिससे शिक्षा व्यवस्था चरमरा गई थी।
विद्यालय के अधिकतर शिक्षक का स्थानांतरण होने की वजह से शिक्षा पूरी तरह से प्रभावित हो गया था। शिक्षक-शिक्षिकाओं की कमी की वजह से एक क्लास में दो-दो सेक्शन के बच्चों को एक साथ बैठाकर पढ़ाया जाता था। इस कारण अनेक बच्चे स्कूल जाना बंद कर दिए थे। अभिभावकों के भारी विरोध के बाद विद्यालय प्रबंधन ने आनन-फानन में कुछ प्राइवेट शिक्षकों को अस्थायी तौर पर नियुक्त किया है।
प्राचार्य डॉ. आशीष कुमार ने तीन अक्टूबर से योगदान देना शुरू किया है। लेकिन दो दिन बाद 5 अक्टूबर को कुछ अभिभावक उनके कार्यालय में जाकर समस्याएं रखी। अभिभावकों ने कहा कि प्राइवेट शिक्षक-शिक्षिकाओं को पढ़ाने का बेहतर अनुभव नहीं होने, कुछ क्लास रूम का छत जर्जर होने, स्कूल में विशेषज्ञ स्थायी शिक्षक-शिक्षिकाओं की नियुक्ति करने आदि की मांगे रखी। प्राचार्य ने सभी समस्याओं के समाधान का भरोसा दिया है।
No comments:
Post a Comment