चक्रधरपुर। शहर के तंबाकू पट्टी से चांदमारी रोड करीब डेढ़ किलोमीटर सड़क पूरी तरह जर्जर हो चुका है। लोगों ने कई बार इसकी शिकायत जनप्रतिनिधि एवं जिला के आला अधिकारियों से की, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। जिससे लोग परेशान हैं। लोगों ने इसकी शिकायत पूर्व विधायक शशिभूषण सामाड से की। शिकायत मिलने के बाद रविवार को पूर्व विधायक शशि भूषण सामाड व केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के पदाधिकारी ने जर्जर सड़क का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान लोगों ने कहा कि सड़क कई वर्षों से जर्जर अवस्था में है। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। इसी सड़क से दर्जनों गांव के 10 हजार से अधिक ग्रामीण रोजाना चक्रधरपुर बाजार एवं रेलवे स्टेशन आते हैं। सड़क की मरम्मत को लेकर कई बार जनप्रतिनिधि एवं जिला के आला अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया गया, लेकिन कार्रवाई नहीं हुई। सबसे अधिक ग्रामीण क्षेत्र से आने वाले गर्भवती महिलाओं को परेशानी होती है। इसी रास्ते चांदमारी में अस्पताल है, जबकि चांदमारी के आगे आदर्श मध्य विद्यालय देवगांव एवं नवभारत पब्लिक स्कूल स्थित है। इन सभी विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों को भी स्कूल आने और जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। सड़क जर्जर होने के कारण कई बार दुर्घटना हो चुकी है।
लोगों की समस्या को सुनने के पश्चात पूर्व विधायक शशि भूषण सामाड ने कहा कि शहर के महत्वपूर्ण सड़क में से तंबाकू पट्टी चांदमारी सड़क है। दुर्गा पूजा को देखते हुए सड़क की मरम्मत होना चाहिए, लेकिन नगर परिषद या अनुमंडल प्रशासन इस ओर ध्यान नहीं दे रही है। सड़क में बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। तंबाकू पट्टी चांदमारी रोड के अलावा बाटा रोड, पोस्ट ऑफिस रोड, रजबाड़ी रोड, पुरानीबस्ती रोड, दंदासाई रोड, पंप रोड, कैनाल रोड की स्थिति भी काफी दयनीय हो चुकी है।
इन सभी सड़कों की सूची तैयार कर उपायुक्त एवं डीडीसी को सौंपी जाएगी, ताकि समय रहते हुए सड़कों का नए सिरे से निर्माण हो सके। सभी सड़कों का निर्माण दुर्गा पूजा के बाद शुरू नहीं होगा। तो लोगों के साथ मिलकर आंदोलन की जाएगी। वहीं उपस्थित दुर्गा पूजा केंद्रीय समिति के उपाध्यक्ष शेष नारायण लाल ने कहा कि शहर के सड़कों के साथ-साथ नालियों की भी स्थिति काफी दयनीय है। नगर परिषद द्वारा नालियों के समुचित सफाई नहीं करने के कारण नालियों का गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है। इतना ही नहीं झुमका मोहल्ला में बारिश का पानी घरों में भी घुस रहा है। इन सभी समस्या का निदान के लिए उपायुक्त को पत्र लिखी जाएगी, ताकि जिला के डीएमएफटी फंड से चक्रधरपुर शहर के सड़क बनाने की समस्या का निदान हो सके।
मौके पर केंद्रीय दुर्गा पूजा समिति के सह सचिव संजय पासवान, रूपेश साव, प्रविंदर चौहान के अलावा स्थानीय लोग मौजूद थे।
No comments:
Post a Comment