गुवा। सेल की किरीबुरू लौह अयस्क के ओडिशा स्थित कारो पंप हाउस के ठेका मजदूर विभिन्न मांगों को लेकर शनिवार से हड़ताल पर चले गए है। इससे किरीबुरू एवं हिलटॉप टाउनशिप क्षेत्र में पेयजल आपूर्ति बाधित हो गई है। इन मजदूरों के समर्थन में होरोमोटो समेत आसपास गांव के ग्रामीण भी उतर आए है। इधर, पेयजल आपूर्ति नहीं होने की वजह से आम जनता को पानी की समस्या से जूझना पड़ रहा है।
कारो पंप हाउस को बंद करने की मुख्य वजह वहां लगभग आठ वर्षों से कार्य करने वाले ठेका मजदूरों को अकुशल से अर्द्ध कुशल श्रेणी में पदोन्नति देकर उसके अनुरुप मजदूरी भुगतान करने, सीमित मजदूरों की क्षमता से दो अधिक नये मजदूरों को रखकर पहले से रखे गये मजदूरों का वेतन के पैसे में कटौती करने, सेल की बहाली में गांव के बेरोजगारों को प्राथमिकता नहीं देकर बाहरी को नौकरी देने, सेल अस्पताल में बेहतर इलाज की सुविधा व दवा नहीं देना, ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल की व्यवस्था नहीं करना समेत दस मांगे शामिल है।
आंदोलनकारी ग्रामीणों व मजदूरों ने बताया कि अगर उनकी मांगे प्रबंधन नहीं मानती है तो कारो पंप हाउस अनिश्चित काल तक के लिए बंद रखा जाएगा। इस आंदोलन में सैकड़ों ग्रामीण व महिलाएं भी शामिल है। इस संबंध में सिविल विभाग किरीबुरू के महाप्रबंधक डीबी जयकर से संपर्क करने पर उन्होंने कहा कि ठेका मजदूरों द्वारा कारो पंप हाउस को बंद कर पेयजल आपूर्ति बाधित करने की मुख्य वजह अकुशल की जगह अर्द्ध कुशल का वेतनमान लागू करने की मांग है।
उन्होंने कहा कि वह अपनी मांगों से संबंधित पत्र देकर प्रबंधन के पास बातों को रख सकते थे। लेकिन ऐसा नहीं कर अचानक पंप हाउस को बंद कर दिया। उन्होंने कहा कि ठेका मजदूर प्रक्रिया के तहत अपनी मांगों को रखें एवं प्रबंधन से वार्ता करें। वार्ता में जो भी फैसला हो उसे मानें। पानी आवश्यक सेवा है एवं इसे बंद करना गलत है।
No comments:
Post a Comment