Default Image

Months format

Show More Text

Load More

Related Posts Widget

Article Navigation

Contact Us Form

Terhubung

NewsLite - Magazine & News Blogger Template
NewsLite - Magazine & News Blogger Template

बिश्रा रेलवे स्टेशन पर रेल चक्का जाम होने के कारण रेलवे ने कई ट्रेनों को किया रद्द, कई ट्रेनों का किया मार्ग परिवर्तन,Due to rail jam at Bishra railway station, Railways canceled many trains and changed the route of many trains.


चक्रधरपुर। दक्षिण पर रेलवे चक्रधरपुर रेल मंडल के बिश्रा रेलवे स्टेशन पर यात्री ट्रेन ठहराव को लेकर ग्रामीणों द्वारा रेल चक्का जाम कर दिया गया है।  रेल चक्का  जाम होने के कारण चक्रधरपुर और राउरकेला रेलवे स्टेशन के बीच हावड़ा मुंबई मुख्य मार्ग पर रेल यातायात पूरी तरह ठप हो गया है। इससे रेलवे को करोड़ों रुपया का नुकसान उठाना पड़ रहा है. रेल यातायात ठप होने के कारण रेलवे का यात्री ट्रेनों के साथ गुड्स ट्रेन के पूरी तरह जहां तहां खड़ी हो गई। इस यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। घटना का खबर चक्रधरपुर रेल मंडल मुख्यालय पहुंचने ही खलबली मच गया है। इसे लेकर रेल प्रशासन ने आपातकालीन एक बैठक कर कई ट्रेनों को रद्द कर दिया, जबकि कई ट्रेनों का मार्ग परिवर्तन कर चलने का निर्णय लिया है।


पांच ट्रेनों का परिचालन रद्द, दो ट्रेनों का का मार्ग परिवर्तन कर चलाया जा रहा ट्रेन

रेल चक्का जाम होने के कारण रेलवे ने आपातकालीन बैठक में तय कर पांच ट्रेनों का परिचालन रद्द कर दिया है, जबकि दो एक्सप्रेस ट्रेनों को परिवर्तित मार्ग से चलाने का निर्णय लिया है, जबकि इतवारी टाटा एक्सप्रेस को शॉट टर्मिनेट कर चलाने का निर्णय लिया है, जबकि 12871 ट्रेन को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया। इससे यात्रियों को परेशानी ना हो।

कई  ट्रेनों का बदला रूट : डाउन 12833 अहमदाबाद हावड़ा सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन और 12859 डाउन सीएसएमटी हावड़ा गीतांजलि सुपर फास्ट एक्सप्रेस ट्रेन को राउरकेला स्टेशन से मार्ग परिवर्तित कर हटिया, पुरूलिया होकर हावड़ा की ओर रवाना किया गया, जबकि राउरकेला से चक्रधरपुर एवं टाटानगर स्टेशनों के बीच रद्द कर दिया है। इसी तरह 18477अप ट्रेन को उत्कल एक्सप्रेस को चक्रधरपुर से वापस खरसावां ,कांडा, मुरी राउरकेला होते हुए भेजा गया।

रेलवे ने यह ट्रेनों को किया रद्द : ट्रेन नंबर 08107 व 08108 राउरकेला चक्रधरपुर राउरकेला एक्सप्रेस स्पेशल। ट्रेन नंबर 08163 व 08164 चक्रधरपुर राउरकेला चक्रधरपुर सारंडा मेमू स्पेशल। ट्रेन नंबर 18109 टाटा इतवारी एक्सप्रेस। 

रेल चक्का लंबे समय तक चला तो फिर होगा ट्रेनों का बदलाव : बिश्रा रेलवे स्टेशन पर ट्रेन ठहराव को लेकर रेल चक्का जाम होने के कारण वर्तमान में कई ट्रेनों को रद्द कर दिया गया, जबकि कई को परिवर्तन मार्ग से चलाया जा रहा है। अगर रेल चक्का जाम इसी तरह चलता रहा तो और ट्रेनों का मार्ग को मार्ग परिवर्तन कर चलाया जा सकता है। फिलहाल आंदोलनकारी लोगों से वार्ता चल रहा है।

No comments:

Post a Comment

GET THE FASTEST NEWS AROUND YOU

-ADVERTISEMENT-

.