जमशेदपुर। जमशेदपुर के जुगसलाई थाना के सामने चेकिंग के दौरान साइलेंसर खोलकर घूम रहे एक युवक की पुलिस ने जमकर पिटाई कर दी। बताया जाता है कि जुगसलाई थाना क्षेत्र के गौरीशंकर रोड निवासी मोहम्मद जैद गाड़ी बनाने के लिए बिष्टुपुर जा रहा था। इसी बीच वह जुगसलाई थाना के पास चैकिंग के दौरान पकड़ा गया। पुलिस ने उसको पकड़ लिया।
चाबी को भी छीन लिया गया। इसके बाद पुलिस की टीम ने गाड़ी ले जाने की जब कोशिश की तब उक्त युवक ने पुलिस की कार्यवाही का विरोध किया। इसके बाद पुलिस ने उसकी बेतरह पिटाई कर दी। पिटाई से युवक को गंभीर चोटे भी आई है। उनके परिजन और उसके साथ ही सभी लोग जमशेदपुर के एसपी कार्यालय पहुंचकर इसका विरोध दर्ज करने पहुंचे। इन लोगों ने दोषी पुलिस वालों पर कार्रवाई करने की मांग की है।

No comments:
Post a Comment