घाटशिला। दुर्गा पूजा के मद्देनजर शुक्रवार को घाटशिला बिजली विभाग के अधिकारियों ने विभिन्न दुर्गा पूजा पंडालों का जायजा लिया। इस दौरान विभाग के अधिकारियों ने जर्जर तार को शीघ्र हटाने का निर्देश दिया। अधिकारियों ने पूजा समिति के सदस्यों को हादसे को रोकने के लिए बताए गए सुरक्षा के मानको का शत प्रतिशत पालन करने का निर्देश दिया।
इस क्रम में बिजली के तार एवं ट्रांसफार्मर से दूरी बनाकर पंडाल बनाने की सलाह दी, ताकि किसी भी संभावित खतरे से बचा जा सके। वहीं जनरेटर एवं बिजली के तारों को लोगों की पहुंच से दूर एवं कटिंग वाले स्थान को समुचित तरीके सुरक्षित रखने की सलाह दी। इस मौके पर कार्यपालक अभियंता, सहायक अभियंता अमरजीत प्रसाद, जेई समेत अन्य बिजली विभाग के अधिकारी मौजूद थे।

No comments:
Post a Comment