जमशेदपुर। जमशेदपुर के मानगो पुलिस ने चोरी के आरोप में दो युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मानगो निवासी मोहम्मद जफरुद्दीन के घर में हुई चोरी के मामले में पुलिस ने शाहरुख खान उर्फ एलियन और शेख अशरफ उर्फ आशु को गिरफ्तार कर किया है।
गिरफ्तार दोनों युवक जवाहर नगर रोड नंबर 14 के रहने वाले बताए जाते हैं। गिरफ्तार शाहरुख खान के पास से 2 हजार नकद और चांदी की एक पायल और शेख अशरफ के पास से सोने की नाक की दो कील और 4200 रुपए नकद बरामद हुआ है। पुलिस ने कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद दोनों को जेल भेज दिया है।

No comments:
Post a Comment