चक्रधरपुर। पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड के कराईकेला पंचायत के पूर्व मुखिया राजेंद्र मेलगांडी एवं समाजसेवी डॉ विजय सिंह गागराई के सौजन्य से कराईकेला पंचायत के डुबसूरी गांव में 2 मृतक परिवार को आर्थिक मदद प्रदान किया। इस मौके पर पूर्व मुखिया राजेंद्र मेलगांडी ने कहा कि बिगत दोनों डुबसूरी गांव में हार्ट अटैक से 40 वर्षीय सुभाष गागराई एवं बीमारी से कैरी चंपिया की मृत्यु हो गई थी।
उनके परिवार की स्थिति बहुत ही दयनीय होने के कारण उन परिवारों को क्रिया कर्म के लिए आर्थिक मदद किया गया। उन्होंने कहा कि कराईकेला पंचायत ही नहीं अन्य पंचायत में भी जरूरतमंद लोगों को हर संभव मदद किया जाएगा। इस मौके पर रामराय सामड, पाणु मुखी, वीर सिंह हासदा, मारकुश गागराई, मनोज बंकिरा, नंदलाल पूर्ति, नंदू पूर्ति, सदन गागराई ,सुशील चंपिया, प्रदीप बोदरा, शंकर मेलगांडी आदि उपस्थित थे।
No comments:
Post a Comment