गुवा। सारंडा जंगल के छोटानागरा पंचायत अन्तर्गत जामकुंडिया गांव निवासी टोपे देवगम की बेटी मनीषा देवगम (17 वर्ष) को गुरुवार की रात एक जहरीले सांप ने काट लिया। सांप काटने से मनीषा की स्थिति बिगड़ने लगी। ग्रामीण मनीषा को अस्पताल ले जाकर बेहतर इलाज कराने के बजाए घर में ही रखकर झाड़-फूंक के चक्कर में रातभर लगे रहे। ग्रामीणों अनुसार मनीषा की स्थिति अभी उतनी खराब नहीं है। इसके बावजूद गांव के मुंडा व अन्य बुद्धिजीवियों के दबाव में मनीषा को बेहतर इलाज हेतु अस्पताल ले जाने की तैयारी चल रही है।
No comments:
Post a Comment