चक्रधरपुर। चक्रधरपुर शहर के कुसुमकुंज रोड स्थित तारा निकेतन के समीप बैकुंठ साईं अपार्टमेंट में लिफ्ट गिरने से गार्ड की घटना स्थल पर मौत हो गई। घटना बुधवार रात की बताई जा रही है। घटना की जानकारी मिलने के बाद चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार घटनास्थल दलबल के साथ घटनास्थल पहुंचे और जांच में जुट गए. जानकारी के मुताबिक पनसुवां गांव निवासी लक्ष्मण प्रधान रोजाना की तरह ड्यूटी में कार्यरत था। इसी दौरान फ्लैट में लिफ्ट में काम करने के दौरान लिफ्ट गिर गया और उसकी लिफ्ट के नीचे दबकर घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार घटना स्थल पहुंचे और मामले की जांच कर रहे हैं। अपार्टमेंट में रहनेवालों से पूछताछ भी की गयी। पुलिस के द्वारा फरेंसिक टीम से भी संपर्क किया गया है। गार्ड की मौत कैसे किस परिस्थिति में हुई है अभी भी रहस्य बना हुआ है। यह हादसा है या कोई हादसा यह भी स्पष्ट नहीं हो पाया है। लिफ्ट को लेकर भी तरह तरह की बातें सामने आ रही है। लिफ्ट की गुणवत्ता पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं। मृतक के परिजनों ने मामले की जांच कर घटना की सही जानकारी मांगी है।


No comments:
Post a Comment