गुवा । चक्रधरपुर और चाईबासा मुख्य मार्ग के कुंदरुहातु गांव के पास अर्घ निर्माण पुलिया के नीचे एक कार के गिर जाने से कार चालक गुवा के भारतीय स्टेट बैंक के कर्मचारी 38 वर्षीय विवेक डूंगडूंग की मौत हो गई। मृतक विवेक डूंगडूंग सिमडेगा के रहने वाले थे। जानकारी के अनुसार शनिवार रात के लगभग 8 बजे विवेक डूंगडुंन अपने बैंक के गार्ड के साथ चक्रधरपुर जा रहे थे, रास्ते में कुंदरुहातु के पास अर्घ निर्माण पुलिया के नीचे कार समेत गिर पड़े, जिससे उसकी मौत हो गई, जबकि उसके साथ बैंक के गार्ड गंभीर रूप से जख्मी हो गए हैं।
गार्ड की बेहतर इलाज के लिए जमशेदपुर ले जाया गया है। बताया जाता है कि मृतक की पत्नी चक्रधरपुर स्थित चैनपुर में टीचर ट्रेनिंग कर रही थी, उसे लाने के लिए वह जा रहे थे। उसी दौरान दुर्घटना घट गई और उसकी मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजनों के साथ भारतीय स्टेट बैंक के कइ कर्मचारी सदर अस्पताल पहुंचे। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है। परिजनों ने शव को अपने पैतृक गांव सिमडेगा ले गए।

No comments:
Post a Comment