गुवा। गुवा-टाटा पैसेंजर ट्रेन में दो टीटी की संदिग्ध गतिविधियों से यात्री परेशान हैं। ये दोनों टीटी वास्तव में रेलवे से हैं या फिर फर्जी टीटी बनकर यात्रियों से पैसे की वसूली कर रहे हैं। इसको लेकर संशय बना हुआ है। 26 अक्टूबर को गुवा रेलवे स्टेशन पर जब उक्त ट्रेन खड़ी थी, तभी दोनों कथित टीटी सक्रिय होकर यात्रियों का टिकट चेक करने लगे। जिन यात्रियों ने टिकट नहीं लिया था, उनसे यह पैसा वसूली कर रहे थे। एक यात्री ने बताया कि वह हमेशा इस ट्रेन से सफर करते हैं, लेकिन इससे पहले इन दोनों टीटी को कभी इस ट्रेन में नहीं देखा।
गुवा स्टेशन तक टीटी नहीं के बराबर आते हैं। यह दोनों टीटी यात्रियों से पैसा की मांग खुलेआम कर रहे थे। जब जीआरपी अथवा आरपीएफ के जवान ट्रेन की तरफ आने लगे तो ये टीटी लापता हो गये। यात्रियों के अनुसार यह टीटी दूसरी बोगी में चढ़ गये हैं। बाद में कुछ लोगों ने इसकी जानकारी आरपीएफ को दी। इसके बाद आरपीएफ इस मामले की जानकारी डांगुवापोसी के अधिकारियों को दी है। फिलहाल दोनों टीटी के संबंध में कोई सटिक जानकारी नहीं मिल पाई है। रेलवे की तरफ से भी इस मामले में अभी कुछ नहीं कहा जा रहा है।
No comments:
Post a Comment